Close

बांग्लादेश में ब्लैकआउट, नेशनल पावर ग्रिड हुआ फेल

बांग्लादेश के करीब 14 करोड़ लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बाग्लादेश के बिजली विकास बोर्ड के अनुसार, दोपहर दो बजे के बाद देश का करीब 80 फीसदी हिस्सा अचानक ब्लैकआउट की चपेट में आ गया। राज्य द्वारा संचालित बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से में कहीं न कहीं बिजली ट्रांसमिशन फेल रहा.

बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिम में कुछ स्थानों के अलावा बाकी देश में बिजली नहीं है। बताया गया कि 14 करोड़ या उससे अधिक लोग बिजली के बिना थे। फिलहाल, बिजली संकट के कारणों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है।

पर्याप्त आयातित डीजल और गैस के भुगतान के लिए संघर्ष

बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त आयातित डीजल और गैस के भुगतान के लिए संघर्ष कर रहे दक्षिण एशियाई राष्ट्र में लंबे समय तक ब्लैकआउट को लेकर जनता का गुस्सा तेज हो गया है। बांग्लादेश ने आखिरी बार नवंबर 2014 में एक बड़ा अनिर्धारित ब्लैकआउट देखा था, जब देश का लगभग 70 प्रतिशत करीब 10 घंटे तक बिजली के बिना रहा था।

डीजल से चलने वाले प्लांट किए बंद

बांग्लादेश के हालिया प्रभावशाली आर्थिक विकास को बिजली की कमी से खतरा है, क्योंकि सरकार ने लागत कम करने के लिए डीजल से चलने वाले सभी पावर प्लांटों के संचालन के लिए जरूरी ईंधन आयात को सस्पेंड कर रखा है, क्योंकि कीमतें बढ़ गई हैं। डीजल से चलने वाले बिजली संयंत्र बांग्लादेश की बिजली उत्पादन का लगभग 6% उत्पादन करते हैं, इसलिए उनके बंद होने से उत्पादन में 1500 मेगावाट तक की कटौती होती है।

 

यह भी पढ़ें:- भौतिकी विज्ञान में तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रुप से मिला नोबेल पुरस्कार

scroll to top