Close

दिवाली पर इन राशियों पर बरस सकती है धन की देवी लक्ष्मी जी की अपार कृपा, बन रहा है ग्रहों का अद्भूत संयोग

दिवाली का पर्व सुख समृद्धि का प्रतीक है. लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली का पर्व सबसे उपयुक्त और उत्तम माना गया है. हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. इसके साथ ही लक्ष्मी जी को वैभव और सुख-समृद्धि की भी देवी बताया गया है. मान्यता है कि दिवाली पर शुभ मुहूर्त में पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और जीवन में आने वाली धन की कमी को दूर करती हैं.

दिवाली कब है?

वर्ष 2021 में दिवाली का पर्व कब है? पंचांग के अनुसार 4 नवंबर 2021, गुरुवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाएगा. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है. इस दिन शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक लक्ष्मी जी का पूजन करने से, लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

लक्ष्मी पूजन 2021- शुभ मुहूर्त

  • दिवाली: 4 नवंबर, 2021, गुरुवार
  • अमावस्या तिथि प्रारम्भ: नवंबर 04, 2021 को प्रात: 06:03 बजे से.
  • अमावस्या तिथि समाप्त: नवंबर 05, 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक.
  • दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनट
  • अवधि: 1 घंटे 55 मिनट
  • प्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तक
  • वृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक

दिवाली पर निशिता काल मुहूर्त

निशिता काल: 23:39 से 00:31, नवम्बर 05
सिंह लग्न: 00:39 से 02:56, नवम्बर 05

दिवाली पर ग्रहों की स्थिति

दिवाली पर ग्रहों की विशेष स्थिति देखने को मिलेगी. 4 नवबंर 2021 को तुला और मकर राशि में ग्रहों की महत्वपूर्ण स्थिति बनेगी. इस दिन तुला राशि में 4 और मकर राशि में 2 ग्रहों की युति रहेगी. जानते हैं अन्य ग्रहों की स्थिति-

वृषभ राशि- राहु
तुला राशि- सूर्य, मंगल, बुध और चंद्रमा
वृश्चिक राशि- केतु
धनु राशि- शुक्र
मकर राशि- शनि, गुरु

इन राशियों पर रहेगी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा

दिवाली पर वृष, कर्क, तुला और धनु राशि पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनती दिख रही है. इस दिन लक्ष्मी जी विधि पूवर्क पूजा करनी चाहिए. स्वच्छता के नियमों का पालन करते हुए. दान आदि का कार्य भी करना चाहिए. मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वाले इस दिन लक्ष्मी जी के बीच मंत्र का जाप करें. मेष, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वालों को इस दिन लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी और समस्त शिव परिवार की पूजा करे. इससे परेशानियां दूर होंगी.

 

 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में 18 हजार 346 नए केस दर्ज, 209 दिन बाद सबसे कम

One Comment
scroll to top