Close

नवरात्रि के पहले दिन सस्ता हो गया सोना, चेक करें 10 ग्राम का क्या है रेट

नवरात्रि के पहले दिन सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. लगातार तीसरे दिन घरेलू बाजार में सोना सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना वायदा 70 रुपये यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 46,837 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है जबकि आखिरी कारोबारी दिन सोना 46,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी (Silver Price Today) की कीमतें सपाट लेवल पर ट्रेड कर रही है. चांदी का दिसंबर वायदा भाव 61,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं.

ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा गोल्ड का हाल

इसके अलावा ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी पीली धातु की कीमतें सपाट लेवल पर ट्रेड कर रही हैं. यहां पर हाजिर सोना 1,761.36 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा थोड़ा बढ़कर 1,763.10 डॉलर पर था. अमेरिकी निजी पेरोल में काफी वृद्धि हुई है. यहां पर COVID-19 संक्रमण कम होने लगा है, जिसका असर इंटरनेशनल मार्केट पर देखने को मिल रहा है.

9300 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना

आपको बता दें अगस्त 2020 में सोने ने अपने रिकॉर्ड लेवल को छुआ था. अगस्त में गोल्ड 56,000 रुपये के पार पहुंच गया था. अगर इस हिसाब से देखें तो आज सोना रिकॉर्ड लेवल से करीब 9,300 रुपये सस्ता मिल रहा है तो आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का यह अच्छा मौका है.

इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर चेक करें रेट्स

आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

दिवाली तक रह सकता है 52000

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक, दिवाली तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. आपको बता दें सोने का भाव इस समय रिकॉर्ड लेवल से करीब 9,300 रुपये सस्ता मिल रहा है वहीं, चांदी इस समय 61,000 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आने वाले दिनों में इसमें उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.  दिवाली तक सोने की कीमतों कोई बड़ी तेजी या बड़ी गिरावट के आसार नहीं हैं. दिवाली पर भी सोना 50000-52000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें- शानदार तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में खरीदारी, Titan के शेयर्स 8 फीसदी चढ़े

One Comment
scroll to top