Close

शानदार तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में खरीदारी, Titan के शेयर्स 8 फीसदी चढ़े

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों (Stock market) की शानदार तेजी के साथ शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 517.74 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 59,707.47 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) 146.05 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 17,792.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में बैंकिग, टेक और ऑटो के स्टॉक्स में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी 318.20 अंक यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 37839.75 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.

अमेरिकी और एशियाई बाजारों में है शानदार तेजी

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज अमेरिकी और एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, यूरोपीय मार्केट में गिरावट हावी रही है. कारोबार के बाद डाओं जोंस 102 अंकों की तेजी के साथ और नैस्डैक 68 अंक चढ़कर बंद हुआ था. वहीं, एशियाई बाजारों में निक्केई, हैंगसैंग, ताइवान सूचकांक, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट में भी शानदर तेजी देखने को मिल रही है.

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की जानें स्थित

सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर्स की बात करें तो आज 29 स्टॉक्स में खरीदारी हो रही है. वहीं, सिर्फ 1 स्टॉक्स में बिकवाली हावी है. HDFC Bank में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. HDFC Bank का शेयर 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1614 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

इन सभी शेयर्स में हो रही खरीदारी

इसके अलावा टॉप गेनर्स शेयर्स की लिस्ट में आज 29 शेयर्स हैं. टाइटन में 8.63 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. आज टाइटन में अच्छी खरीदारी हो रही है. टाइटन 2332 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, सन फार्मा, HCL टेक, एलटी, एसबीआई, आईटीसी, टाटा स्टील, NTPC, इंफोसिस, डॉ रेड्डी, बजाज फाइनेंस सभी शेयर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, टेक सभी सेक्टर में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है.

स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में तेजी

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 342.77 अंकों की बढ़त के साथ 29035.77 के लेवल पर है. मिडकैप इंडेक्स 227.91 अंकों की बढ़त के साथ 25602.07 के लेवल पर है और CNX मिडकैप इंडेक्स 325.60 अंकों की तेजी के साथ 31053.80 के लेवल पर है.

 

 

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन सस्ता हो गया सोना, चेक करें 10 ग्राम का क्या है रेट

One Comment
scroll to top