Close

IRCTC की साझेदारी में Amazon इंडिया पर ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस लॉन्च, जानिए कैसे कर सकते हैं बुकिंग

नई दिल्ली(एजेंसी): ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया ने ट्रेन टिकट बुक करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी की है. गौरतलब है कि अभी तक ट्रेन टिकट की बुकिंग सुविधा अमेजन की मोबाइल वेबसाइट और एंड्रॉइड ऐप पर उपलब्ध है. अमेजन के के मुताबिक अमेजन ग्राहकों के लिए बुकिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के तहत वन क्लिक पेमेंट, नो एडिशन सर्विस चार्जस और कैश बैक ऑफर सहित ढेरों सुविधाएं दी जा रही है. शुरुआती ऑफर के तहत, पहली बार में ग्राहकों को उनके द्वारा की गई बुकिंग पर 120 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.

अमेजन ने बकायदा अपनी वेबसाइट पर नए ट्रेन टिकट की बुकिंग को प्रमोट करने के लिए स्पेशल पेज बनाया है. हालांकि अभी यह सुविधा अमेजन एंड्राइड एप और मोबाइल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. वेबसाइट पर बनाए गए स्पेशल पेज पर एक QR कोड दिया गया है जिसके जरिए मोबाइल पर टिकट बुकिंग पोर्टल को जल्दी एक्सेस किया जा सकता है. अमेजन ने अपनी प्रेस रिलीज में यह भी दावा किया है कि यह सुविधा जल्द ही iOS प्लेटफार्म पर भी अपनी जगह बना लेगी.

कस्टमर्स अमेजनPay टैब पर जाकर और फिर ट्रेनों की श्रेणी को सेलेक्ट करके अपना टिकट बुक कर सकते हैं. किसी भी दूसरे यात्रा बुकिंग पोर्टल की तरह ही ग्राहक अपने वांछित गंतव्यों और यात्रा की तारीखों को इसमे डाल सकते हैं और फिर आने वाली लिस्ट में से एक उपयुक्त ट्रेन यात्रा को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को या तो अपने अमेजन पे बैलेंस का इस्तेमाल करना हो गया या फिर किसी दूसरी डिजिटिल पे सर्विस का विकल्प भी वे चुन सकते हैं. ग्राहकों को टिकट कैंसल करने का भी ऑपशन दिया गया है.

scroll to top