Close

दिल के लिए फायदेमंद होती है पालक, जानें इसे खाने के फायदे

पालक के शौकीन लोगों को सर्दियों का बेसब्री से इतंजार होता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये साग न सिर्फ सेहत बल्कि स्वाद के मामले में भी बेजोड़ होता है. पालक में कम मात्रा में ही कार्बोहाइड्रेट घुलनशील फाइबर पाया जाता है. जो कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके साथ ही ये दिल के लिए भी काफी अच्छा होता है. पालक वजन घटाने से लेकर डायबिटीज को बढ़ने से रोकने के काम भी आता है. ऐसे में हम यहां आपको पालक खाने के फायदे के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं पालक खाने के फायदे.-

इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है- पालक में विटामिन सी, बीटा कैरोटिन और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो इम्यूनुटी को बढ़ाने में मदद करते हैं. पालक में मौजूद विटामिन ई और मैग्नीशियम जैसे पौषक तत्व आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ आपको कई बीमारियों से भी दूर रखते हैं. अगर आप पालक का सेवन रोजाना करते हैं तो आपकी इम्यूनिटी मजूबत बनेगी.

आंखों के लिए फायदेमंद-पालक में ल्यूटिन और जैक्सेंथिन जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं जो आंखों की सेहत के लिए फायदमंद होते हैं. इसके अलवा अगर आप पालक का रोजाना सेवन करते हैं तो ये आपकी आंखों को सूरज की रोशनी से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

दिल को रखता है हेल्दी-पालक में विटामिन-ई और मैग्नीशियम जैसे कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके दिल को हेल्दी रखने में मदद करता है. इसके लिए आप रोजना अपनी डाइट में पालक को शामिल करें.

वजन घटाने में मदद करता है-पालक में पाया जाने वाला फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर बनता है जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती है. वहीं अगर आप पालक का सेवन करते हैं तो आपको बार-बार भूख भी नहीं लगती है जिसकी वजह से आपको मोटापे की समस्या भी नहीं होती है.

 

 

यह भी पढ़ें- चावल खाने के शौकीन बिना चावल छोड़े भी कर सकते हैं वजन कम, जानें

One Comment
scroll to top