रायपुर। अभी या दीपावली के बाद भी निजी या सरकारी स्कुलों में बच्चों की अनिवार्य उपस्थिति को लेकर सरकार कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है। सरकारी स्कुल भले खुल गए हों लेकिन बच्चों की उपस्थिति को लेकर सरकार ने जो आधारभूत व्यवस्था दी है कि, बच्चों की उपस्थिति अनिवार्यता में नहीं होगी वह व्यवस्था निकट भविष्य में बदलने की कोई संभावना नहीं है।निजी स्कुल की अपनी व्यवस्थाएँ होती हैं लेकिन बच्चों की उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की दी व्यवस्था वहाँ भी प्रभावी होगी।
शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने कहा है.
”बच्चे चाहे निजी स्कूल के हों या सरकारी स्कुल के, उनकी उपस्थिति अनिवार्य करने का फिलहाल कोई विचार नहीं है”
विदित हो कि सरकारी स्कूल विभिन्न शर्तों के साथ बीते दो अगस्त से शुरु हो चुके हैं, लेकिन कई जगहों पर निजी स्कुल अब भी नहीं खुले हैं, हालाँकि कई इलाक़े ऐसे भी हैं जहां निजी स्कुल भी खोल दिए गए हैं, लेकिन “बच्चों की उपस्थिति की अनिवार्यता नही” का नियम यहाँ भी लागू है।
स्कूल शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने कहा.
”ऑनलाइन के बंद होने का सवाल नहीं होता, क्योंकि वेबसाईट पर पाठ्यक्रम डला हुआ है, उसे तो हटाने का सवाल ही नहीं है..जो बच्चा ऑनलाइन भी पढ़ना चाहेगा उसे उपलब्धता होगी।“
यह भी पढ़ें- नवरात्रि 2021: किस राशि वाले को मां के किस रूप की करनी चाहिए पूजा, जानें क्या मिलता है लाभ?
0 Comments