Close

कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम राजिम में नवरात्रि के दौरान नौ बच्चियों ने लिया जन्म; सभी की निःशुल्क की गई डिलवरी

राजिम

राजिम

कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम राजिम की संचालक और महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. गुरप्रीत कौर ने शारदेय नवरात्रि और अपने पुत्र हुनर के जन्मदिन के अवसर पर अपने मेटरनिटी होम में एक अभिनव योजना लांच की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देते हुये डाॅ. गुरप्रीत कौर ने अपने अस्पताल में नवरात्रि के शुभारंभ दिवस से लेकर अंतिम दिवस तक एवं अपने पुत्र हुनर के जन्मदिन के अवसर पर उनके अस्पताल में नवरात्रि पर्व में नौ दिनों तक पुत्री के जन्म होने पर निःशुल्क प्रसव कराये जाने का फैसला की थी।
यहां बताना लाजिमी होगा कि डाॅ. कौर का जन्मदिन 26 सितम्बर को 42 वाॅ एवं उनके पुत्र हुनर का जन्मदिन 06 अक्टुबर को होने के अवसर पर हास्पिटल प्रागंण में स्टाॅफ के साथ डाॅ. कौर द्वारा गरबा उत्सव का आयोजन भी किया गया। नवरात्रि के प्रथम तिथि से 06 अक्टुबर तक उनके अस्पताल में पुत्री के डिलवरी किये जाने का कार्य अस्पताल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क किया गया।
उल्लेखनीय है कि कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम में क्रमशः श्रीमती प्रतिमा दुबे राजिम, श्रीमती नोमिन साहू ग्राम बकली (धमतरी), श्रीमती उमेश्वरी साहू ग्राम रावड़, श्रीमती किरण गरियाबंद, श्रीमती हीना ग्राम भेण्डरी, श्रीमती यशोदा ढीढी ग्राम धमनी, श्रीमती लता साहू ग्राम परसठ्ठी, श्रीमती पांचो ध्रुव ग्राम परसदा जोशी, श्रीमती आयुषी शर्मा ग्राम बिरोदा, श्रीमती रूखमी साहू ग्राम जोगीडीपा, के कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम में पुत्री होने पर उनका प्रसव निःशुल्क किया गया हैं।
कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम राजिम के डाॅ. गुरप्रीत कौर द्वारा किये गये उक्त कार्य का आरंग, गोबरा नवापारा, अभनपुर, मगरलोड, गरियाबंद, मैनपुर, छुरा, फिंगेश्वर क्षेत्र के अनेक समाजसेवी संगठन जन प्रतिनिधि के अलावा अनेक समाजिक संगठन के लोगों ने प्रसंशा करते हुये उन्हें शुभकामनायें प्रेषित करते हुये उन्हें बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ के नारा को क्षेत्र में प्रशस्ता किये जाने हेतु आग्रह किये।
One Comment
scroll to top