Close

एसबीआई के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 31 अक्टूबर से पहले फाइल करते हैं ITR तो मिलेंगी ये 4 बड़ी सुविधाएं

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR File) नहीं किया है तो फटाफट कर दें. SBI जल्दी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले ग्राहकों को 4 खास फायदे दे रहा है. स्टेट बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि ग्राहक एसबीआई के YONO Tax2win की मदद से अपना टैक्स रिटर्न फ्री में फाइल कर सकते हैं.

SBI ने किया ट्वीट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जल्दी ITR फाइल करने वाले ग्राहकों को एक्साइटिंग बेनिफिट्स मिलेंगे. Tax2win योनो की मदद से ग्राहक अपना इनकम टैक्स रिटर्न दायर कर सकते हैं. ये खास ऑफर ग्राहकों के लिए सिर्फ 31 अक्टूबर 2021 तक ही वैलिड है.

एसबीआई ने ट्वीट में फोटो भी जारी की है, जिसमें जल्दी आईटीआर फाइलिंग के 4 खास फायदे गिनाए हैं-

  • फ्री में ITR फाइलिंग की सुविधा मिलेगी.
  • आपको जल्दी रिफंड का फायदा मिलेगा.
  • गलतियों को सही करने के लिए काफी समय मिल जाता है.
  • आखिरी समय में होने वाली आफत से भी राहत मिलती है.

योनो के जरिए आईटीआर फाइल करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस-

  • सबसे पहले एसबीआई योनो को लॉगइन करें.
  • इसके बाद में शॉप एंड ऑर्डर पर क्लिक करें.
  • अब टैक्स एंड इंवेस्टमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद में आप टैक्स2विन पर पहुंच जाएंगे.

अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं और योनो ऐप के जरिए आईटीआईर फाइल करते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्युमेंट्स होने जरूरी है. आइए आप इन डॉक्युमेंट्स की लिस्ट चेक कर लीजिए-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फॉर्म-16
  • टैक्स डिडक्शन डिटेल्स
  • इंट्रस्ट इनकम सर्टिफिकेट
  • टैक्स सेविंग्स के लिए इंवेस्टमेंट प्रूफ

इस लिंक पर करें विजिट

फ्री में आईटीआर फाइल करने के लिए आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbiyono.sbi/index.html पर भी विजिट कर सकते हैं.

परेशानी होने पर इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल

रिटर्न भरते समय अगर टैक्सपेयर को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप इस नंबर +91 9660-99-66-55 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके अलावा आप support@tax2win.in पर ई-मेल कर सकते हैं.

31 दिसंबर है टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट

आपको बता दें सितंबर महीने में सीबीडीटी (CBDT) ने FY 2020-21 के लिए आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया है.

 

 

यह भी पढ़ें- आर्यन खान को अभी जेल में ही रहना होगा, जमानत याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई

One Comment
scroll to top