Close

समाचार सादर प्रकाशनार्थ – जीपी शर्मा शिक्षा की स्टीरियिंग कमेटी में नामजद

ग्वालियर: ग्वालियर के लिए एक और गौरव हासिल हुआ है. नगर के प्रमुख प्रमुख शिक्षाविद एवं नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमेन डॉ जीपी शर्मा को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने नव गठित विभिन्न शैक्षणिक पाधयकर्मों के निर्धारण के लिए गठित राष्ट्रीय स्टीयरिंग कमेटी का सदस्य नामजद किया है. कमेटी की पहली बैठक 12 अक्टूबर को बेंगलूर में होगी.

एक दर्जन सदस्यों की इस कमेटी के चेयरमेन के कस्तूरी रांगण हैं. में डॉ जीपी शर्मा के अलावा कमेटी में महेश चाँद पंत,नजमा अख्तर, टीवी कट्टीमनी, माइकल देनियो, मिलिंद कामले, जगबीर सिंह, मंजुल भार्गव, शेखर मुरवाड़ा और धीर झिंगारन शामिल हैं. यह कमेटी नयी शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा, के अलावा शिक्षकों,नव साक्षरों और प्रौढ़ों के लिए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का निर्धारण करेगी. डॉ जीपी शर्मा की नामजदगी पर नगर की विभिन संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.

 

 

यह भी पढ़ें- विखंडित कश्मीर में दोबारा पलायन

One Comment
scroll to top