Close

बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, Titan के शेयर्स 5 फीसदी से ज्यादा चढ़े

दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 148.53 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 60,284.31 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी-50 इंडेक्स (NIfty-50) 46.00 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17,991.95 के लेवल पर क्लोज हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी ने 18,008.65 के लेवल का हाई बनाया. वहीं, बैंक निफ्टी इंडेक्स (Bank Nifty) 227.70 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 38,521.50 के लेवल पर बंद हुआ.

टॉप गेनर्स शेयर्स

आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 13 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 17 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज के ट्रेडिग सेशन के दौरान टाइटन 5.5 फीसदी उछलकर 2494.35 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, HUL, कोटक बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, LT और HDFC सभी हरे निशान में बंद हुए.

टॉप लूजर्स स्टॉक्स

टॉप लूजर्स शेयर्स की लिस्ट में आज HCL Tech रहा है. एचसीएल के शेयर्स 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1249 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टीसीएस, भारती एयरटेल, ICICI Bank, HDFC Bank, NTPC, मारित, पॉवर ग्रिड, सन फार्मा सभी लाल निशान में बंद हुए.

सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इस लिस्ट में हेल्थकेयर, आईटी और टेक सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली थी. इसके अलावा बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू बढ़त के साथ बंद हुए.

स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में रही खरीदारी

आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर्स में भी तेजी देखने को मिली है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स आज 75.90 अंकों की बढ़त के साथ 29582.26 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 169.60 अंक चढ़कर 26147.96 के लेवल पर बंद हुए.

 

 

यह भी पढ़ें- छठ पूजा पर लगी रोक से नाराज बीजेपी नेता, प्रदर्शन के दौरान मनोज तिवारी घायल, हुए भर्ती

One Comment
scroll to top