Close

गोल्ड में बढ़त या सिल्वर में गिरावट ? जानें, आज की कीमतों का ताजा अपडेट

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमतों में गिरावट की तर्ज पर घरेलू मार्केट में भी गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई.  दरअसल अमेरिका में दूसरे राहत पैकेज की संभावना सीमित होती दिख रही है. लिहाजा डॉलर में इजाफा हुआ और इसका असर गोल्ड की कम मांग के तौर पर दिखा. गोल्ड और सिल्वर की गिरावट में इसकी भूमिका रही.

इस बीच, एमसीएक्स मेंं गोल्ड की कीमत 0.59 फीसदी यानी 300 रुपये घट कर 50,807 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर फ्यूचर की कीमत में 1.32 फीसदी यानी 833 रुपये की गिरावट आई और यह 62,265 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.  अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 50,695 रुपये प्रति दस ग्राम, वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50,820 रुपये प्रति दस ग्राम.

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर मार्केट में सोना 236 रुपये चढ़ कर 51,558 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर की कीमत 376 रुपये बढ़ कर 62,775 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट में डॉलर महंगा होने की वजह से गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीदों की वजह से इसके दाम में गिरावट थोड़ी थमी.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,919.51 डॉलर प्रति औंस पर पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर में 0.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 1923 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स दूसरी करंसी की तुलना में 0.1 फीसदी चढ़ गया.
इस बीच गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.48 फीसदी बढ़ कर 1,277.65 टन पर पहुंच गई. इधर, सिल्वर की कीमत 0.4 फीसदी गिर कर 25.02 प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top