Close

टीसीएस के बाद अब विप्रो ने किया शेयर बायबैक का ऐलान, 9500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी

टीसीएस के बाद विप्रो ने भी अब शेयरों के बायबैक का फैसला किया है. विप्रो 9500 करोड़ रुपये के शेयरों को बाजार से खरीदेगी. कंपनी 400 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 23.75 करोड़ शेयर खरीदेगी. स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई सूचना के मुताबिक यह कंपनी के पेड-अप कैपिटल का 4.16 फीसदी होगा.  शेयरों के बायबैक के खबरों के बाद मंगलवार को इसके शेयर 0.5 फीसदी चढ़ कर 375 रुपये पर पहुंच गए. बायबैक की कीमत 400 रुपये मंगलवार के शेयरों की कीमत का 0.5 फीसदी प्रीमियम है.

विप्रो ने पिछले साल 33.3 करोड़ शेयरों के बायबैक का ऐलान 325 प्रति शेयर के हिसाब से किया था. बायबैक किए जाने वाले शेयरों की कुल कीमत 10,500 करोड़ रुपये की थी और यह इसकी पेड-अप कैपिटल की 3.69 फीसदी थी. विप्रो के आईटी सेगमेंट की सितंबर तिमाही का रेवेन्यू 1,992.4 मिलियन डॉलर रहा जो पिछली तिमाही की तुलना में 3.7 फीसदी अधिक था. विप्रो को उम्मीद है कि इसका आईटी सर्विसेज बिजनेस दिसंबर तिमाही तक बढ़ कर 2062 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.

इससे पहले विप्रो की कंपीटिटर कंपनी टीसीएस ने 3000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 16,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक किया था. 2017 और 2018 में भी टीसीएस ने 16-16 हजार करोड़ रुपयों का शेयर बायबैक किया था. इस बायबैक को आईटी सेक्टर के अच्छे भविष्य का संकेत माना जा रहा है. विश्लेषकों का मानना है कई और आईटी कंपनियां बायबैक कर सकती हैं. ज्यादातर आईटी कंपनियों के पास बड़ा कैश रिजर्व है, लिहाजा निवेशकों को डिविडेंड मिल सकता है या फिर शेयर बायबैक का विकल्प भी उनके सामने रखा जा सकता है.

scroll to top