Close

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों का क्या है रुख, जानें क्या है ताजा अपडेट

कोविड-19 की वैक्सीन आने की उम्मीद बढ़ने के साथ ही गोल्ड के दाम में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. ग्लोबल मार्केट में दाम में गिरावट के साथ इंडियन मार्केट में इसके दाम 50,500 रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आ गए. सिल्वर के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अमेरिका में दूसरे आर्थिक पैकेज की संभावना बढ़ने के साथ ही इसके गिरते दाम थड़े रुके. सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.22 फीसदी यानी 110 रुपये घट कर 50,437 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर के दाम 0.67 यानी 416 रुपये घट कर 61,260 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.

अहमदाबाद में गोल्ड के दाम 50796 रुपये रहे प्रति दस ग्राम रहे वहीं गोल्ड फ्यूचर के दाम रहे 50,518 रुपये प्रति दस ग्राम. शुक्रवार को दिल्ली के स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमत 324 रुपये घट कर 51,704 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर के दाम 1598 रुपये गिर कर 62,972 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम 1900 डॉलर प्रति औंस पर बने रहे . हालांकि सोमवार को इसे अमेरिकी राहत पैकेज की उम्मीदों की वजह से थोड़ा सपोर्ट मिला. स्पॉट गोल्ड में थोड़ा परिवर्तन दिखा और यह 1902.2 पर कारोबार करता रहा.

इस बीच, भारत में फेस्टिवल सीजन से पहले ज्वैलर्स ने स्टॉक ने बढ़ा कर रखना शुरू किया है. हालांकि चीन में भी कंज्यूमर डिमांड में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दिखी है.  दुनिया में गोल्ड आधारित सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.27 फीसदी घट कर शुक्रवार को 1272.56 टन हो गई. हालांकि चांदी के दाम में थोड़ी बढ़त देखी गई.

scroll to top