Close

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,786 नए केस दर्ज, 231 की मौत

corona

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) के नए मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 786 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 231 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 53 हजार 42 हो गई है. बड़ी बात यह है कि आज देश ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब एक लाख 75 हजार 745 रह गई है. वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना का इलाज करा रहे 18 हजार 641 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अबतक कोरोना से तीन करोड़ 35 लाख 14 हजार 449 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 41 लाख 43 हजार 236 मामले सामने आ चुके हैं.

वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार

कल देश में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया था. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 61 लाख 27 हजार 277 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 100 करोड़ 59 लाख 4 हजार 580 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 24 हजार 263 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 59 करोड़ 70 लाख 66 हजार 481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

केंद्र सरकार ने राज्यों सरकारों से दूसरी खुराक पर ध्यान देने को कहा

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटीस) से कहा कि वे कोविड के टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर टीकाकरण की दूसरी खुराक पर ध्यान दें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बड़ी संख्या में लाभार्थी जो पात्र हैं, उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दूसरी खुराक पर ध्यान देना चाहिए. चूंकि देश एक अरब वैक्सीन खुराक देने के करीब पहुंच चुका है, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने स्वास्थ्य सचिवों और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशकों के साथ देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान पर चर्चा की और समीक्षा की.

 

 

यह भी पढ़ें- करवा चौथ से पहले खरीदना चाह रहे हैं सोना? जानें आज के दाम

One Comment
scroll to top