Close

आज लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नई कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. आज लगातार चौथे दिन ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है. आज पेट्रोल और डीजल में फिर से 35-35 पैसे की बढोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.24 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमतें भी उसी अंतर से बढ़कर 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गईं हैं.

मुंबई में डीजल 104 रुपए प्रति लीटर

ईंधन की कीमतें सोमवार और मंगलवार को स्थिर रहीं, लेकिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और आज यानी शनिवार को लगातार चौथे दिन फिर से बढ़ गई. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 113.14 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 104 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो सभी महानगरों में सबसे ज्यादा है.

जानिए अपने शहर की ताजा कीमतें-

शहर पेट्रोल  डीजल
लखनऊ 104.21 96.42
पटना 110.79 102.56
बेंगलुरु 110.96 101.89
हैदराबाद 111.53 104.67
चंडीगढ़ 103.23 95.78
जयपुर 114.46 105.69
गुरुग्राम 104.84 96.72
नोएडा 104.43 96.61

29 दिनों में 23 बार डीजल की कीमतों में वृद्धि

पिछले 29 दिनों में 23 बार डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 7.45 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है. डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर मिल रहा है. पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते पंप की कीमतों में बढ़ोतरी की.

 

 

यह भी पढ़ें- 29 नवम्बर से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होना तय

One Comment
scroll to top