Close

भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ हासिल की बड़ी जीत; भारतीय बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारियों के दमपर भारत ने इस मैच में 179 का स्कोर बनाया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की शानदार साझेदारी की थी। रोहित 39 गेंदों में 53 रनों की कप्तानी पारी खेलने के बाद आउट हुए थे। रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और कोहली ने मिलकर तेजी से रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 95 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम मजबूत स्कोर तक पहुंची।

नीदरलैंड के खिलाफ कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली

कोहली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और वह दोनों ही मैच में नाबाद रहे। नीदरलैंड के खिलाफ कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। दूसरे छोर से सूर्यकुमार ने केवल 25 गेंदों में ही नाबाद 51 रन बना डाले। सूर्यकुमार की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहे।

 

 

scroll to top