Close

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, बोले- राज्य में खत्म हो रहा है लोकतंत्र

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्या से आहत होकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की और भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े को पत्र भी लिखा है. धनकड़ पश्चिम बंगाल में इस हिंसक माहौल को लेकर काफी निराश हैं. इसे लेकर उन्होंने अमित शाह से बात की.

जगदीप धनखड़ ने अमित शाह से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है. धनखड़ ने कहा, “पश्चिम बंगाल में संविधान की अनदेखी की जा रही है, बंगाल में लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है.” उन्होंने ये भी कहा है कि अवैध हथियार और बम बनाए जा रहे हैं और राज्य में अल कायदा अपने पैर पसार रहा है. अमित शाह और जगदीप धनखड़ की ये राजनीतिक मुलाकात हुई.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को मैंने चिट्ठी लिखी है. उन्होंने न्यायाधीश से राज्य में हालात संभालने के लिए अपील भी की है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में संविधान की अनदेखी की जा रही है और यहां पुलिस स्टेशन को कैंपेन ऑफिस नहीं बनने दे सकते हैं. उन्होंने राज्य में ममता बनर्जी सरकार की भी आलोचना की.

scroll to top