Close

10 करोड़ लेने वाले बयान पर बोले अमित जोगी- 10 करोड़ अगर भाजपा दे ही देती तो मैं विधिक कार्रवाई के बारे में सोचता ही नहीं

रायपुर : मरवाही चुनाव अब बेहद ही दिलचस्प हो गया है। जोगी कांग्रेस ने भाजपा को समर्थन देने के ऐलान कर दिया है। इस समर्थन के ऐलान के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस की मरवाही में सीधी लड़ाई हो गयी है। आधी रात को अमित जोगी ने इस समर्थन का ऐलान किया। हालांकि ये कयास उसी दिन से लग रहे थे, जिस दिन अमित जोगी का नामांकन रद्द हो गया था, लेकिन जिस तरह से अमित जोगी और रेणु जोगी ने न्याय योजना के शुरुआत की बात कही और अलग-अलग जगहों पर यात्राएं निकाली गयी, उसके बाद इस पर थोड़ सस्पेंस हो गया था।

अब अमित जोगी के ऐलान के बाद मरवाही का सियासी गणित बिलुक्ल अलग हो गया है। अमित जोगी ने कहा है कि

इससे पहले अमित जोगी ने देर रात भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया। अमित जोगी ने कहा कि  देर रात मुझे मेरे विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह और विधायक दल के सचिव  राजेंद्र राय ने जानकारी दी कि उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी गम्भीर सिंह का समर्थन करने का निर्णय ले लिया है। प्रमोद शर्मा और अधिकांश पार्टी कार्यकर्ता भी इस बात पर अपनी सहमति दे चुके हैं। मेरी भाजपा के किसी नेता से आज तक इस सम्बंध में सीधा संवाद नहीं हुआ है पर मैं अपनी पार्टी के नेताओं की इस राय से पूर्ण रूप से सहमत हूँ।

scroll to top