Shahrukh Khan Birthday : : ‘डर नहीं, दहशत हूं’, फिर एक्शन अवतार में दिखेंगे किंग खान , 60वें बर्थडे पर ‘किंग’ का टाइटल रिवील
एंटरटेनमेंट न्यूज़। शाहरुख खान आज यानि 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर दर्शक इंतजार कर रहे थे कि उनकी आगामी फिल्म ‘किंग’ पर कुछ अपडेट आएगा। इंतजार आखिर पूरा हुआ। फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील किया गया है। मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक धांसू वीडियो शेयर किया है। शाहरुख एक बार फिर अपने एक्शन से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं।
शाहरुख खान के खास दिन पर रेड चिलीज के यूट्यूब चैनल से एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए ‘किंग’ के टाइटल का आधिकारिक एलान किया गया है। वीडियो के शुरुआत में समुद्री दृश्य दिखाया गया है। बैकग्राउंड से किंग खान की आवाज आती है, ‘कितने खून किए, याद नही। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में अहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है। और मैं उसकी वजह। हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम। दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम। ‘किंग’। डर नहीं, दहशत हूं। इट्स शो टाइम।
शाहरुख का दिखा खूंखार अंदाज
पूरे वीडियो में शाहरुख खान का खूंखार अंदाज देखने को मिला है। ताबड़तोड़ गोलियां चलाते और मारधाड़ करते दिख रहे हैं। आखिरी सीन तो दहला देने वाला है, जहां वे अपने एक वार से सामने वाले का दांत तोड़ देते हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘सौ देशों में बदनाम। दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम-किंग’। यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी’।





