Close

टाटा ग्रुप ने लांच किया कोरोना वायरस टेस्ट किट, सिर्फ 90 मिनट में मिलेगा नतीजा

टाटा समूह की हेल्थकेयर यूनिट टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स ने आज अपनी कोविड-19 परीक्षण किट लॉन्च की है. यह दिसंबर से प्रयोगशालाओं और अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाएगी. यह जानकारी टाटा ग्रुप के सीआईओ गिरीश कृष्णमूर्ति ने दी है. सरकार ने टाटा के टेस्ट किट को मूंजरी दे दी है जो सिर्फ 90 मिनट में कोरोना वायरस का परिणाम बताता है.

इस टेस्ट किट को चेन्नई स्थित टाटा के संयंत्र में बनाया जाएगा. इस प्लांट में एक महीने में 10 लाख किट बनाने की क्षमता है. टाटा द्वारा बनाई गई टेस्ट किट की जांच की सटीकता का स्तर पारंपरिक आरटी-पीसीआर जांच जितना ही है, लेकिन यह कम समय, कम लागत में परिणाम देती है और इसका इस्तेमाल भी आसान है.

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) पहले ही टाटा के टेस्ट किट को मंजूरी दे चुका है. सितंबर महीने में सीएसआईआर ने एक बयान में कहा था, ‘‘टाटा टेस्ट किट में सार्स-कोव-2 वायरस के जीनोमिक अनुक्रम का पता लगाने के लिए एक स्वदेशी रूप से विकसित, अत्याधुनिक सीआरआईएसपीआर तकनीक का उपयोग किया गया है.’’

इस तकनीक को सीएसआईआर-आईजीआईबी (इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी) द्वारा विकसित किया गया है. टाटा कंपनी ने कहा कि यह जांच सटीक परिणाम देने में पारंपरिक आरटी-पीसीआर परीक्षण के समतुल्य है. इसके अलावा यह सस्ता और कम समय में परिणाम देता है. इस पद्धति का प्रयोग भविष्य में अन्य महामारियों के परीक्षण में भी किया जा सकेगा.

 देश में अब हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले 50 हजार से कम देखने को मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 45,903 नए केस सामने आए हैं. वहीं 490 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 85 लाख 53 हजार हो गए हैं, वहीं अब तक एक लाख 26 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर पांच लाख 11 हजार पर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2992 की गिरावट आई है.

अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल 79 लाख 17 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 48,405 मरीज कोरोना से ठीक हुए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 8 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11 करोड़ 85 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

scroll to top