Close

Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने बेचे टेस्ला के ₹32.5 हजार करोड़ के शेयर, 200 बिलियन डॉलर क्लब से भी हुए बाहर

Twitter का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के 3.95 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए हैं।

यूएस की एक्सचेंज फाइलिंग में बता गया कि मस्क ने टेस्ला के कुल 19.5 मिलियन शेयर बेच दिए हैं, जिनकी कीमत करीब 3.95 बिलियन डॉलर है। मस्क की ओर से ये शेयर ऐसे में समय पर बेचे गए हैं, जब उन्होंने हाल में ट्विटर डील को पूरा किया है।

मस्क टेस्ला के करीब 22 बिलियन डॉलर के शेयर बेच चुके

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, 2021 से अब तक मस्क टेस्ला के करीब 22 बिलियन डॉलर के शेयर बेच चुके हैं और बीते एक साल में टेस्ला का शेयर भी करीब 50 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। इस साल की बात करें, तो मस्क ने अप्रैल में 8 बिलियन डॉलर से अधिक और अगस्त में 7 बिलियन डॉलर के शेयर बेच चुके हैं।

Twitter को प्राइवेट कंपनी बनाना चाहते हैं मस्क

बता दें, ट्विटर फिलहाल अमेरिकी शेयर में सूचीबद्ध है और मस्क ट्विटर के अधिग्रहण से पहले 44 बिलियन डॉलर की डील में पैसा लगा रहे निवेशकों से वादा कर चुके हैं कि वे ट्विटर को पब्लिक से प्राइवेट कंपनी बनाना चाहते हैं।

 

इस तरह पूरी हुई Twitter Deal

  • ट्विटर डील की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई थी। 4 अप्रैल को एलॉन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके साथ ही वो कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए। मस्क की हिस्सेदारी को देखते हुए कंपनी ने उन्हें बोर्ड मेंबर में शामिल होने के लिए इनवाइट किया था।
  • मस्क ने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के भाव से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया। शुरुआत में कंपनी ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद शेयरहोल्डर इस डील के लिए तैयार हो गए।
  • मई महीने में Twitter ने अपनी फाइलिंग में बताया कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की संख्या सिर्फ 5 परसेंट है। इस पर ही मस्क और पराग अग्रवाल के बीच विवाद शुरू हुआ। 13 मई को मस्क ने डील को होल्ड कर दिया।
  • 16 मई को मस्क और पराग अग्रवाल के बीच बॉट अकाउंट्स को लेकर बहस हुई। इसके बाद 17 मई को मस्क ने डील होल्ड करने की धमकी दी। 8 जुलाई को मस्क डील के पीछे हट गए। 12 जुलाई को ट्विटर ने मस्क पर केस किया।
  • इसके बाद कुछ दिनों तक मस्क और ट्विटर के बीच चूहे बिल्ली का खेल चलता रहा। 4 अक्टूबर को मस्क ने यू-टर्न लेते हुए एक बार फिर डील को पूरा करने का ऑफर दिया। 27 अक्टूबर को डील फाइनल कर ली गई।

200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हुए मस्क

टेस्ला के शेयर बेचने के साथ ही मस्क की संपत्ति भी कम हो रही है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की संपत्ति 179 बिलियन डॉलर पर आ गई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3.78 बिलियन डॉलर की कमी आई है, जबकि इस साल से अब तक यह करीब 90 बिलियन डॉलर कम हो गई है। बता दें, मस्क की संपत्ति कम होने के पीछे एक बड़ा कारण टेस्ला के शेयर पर लगातार दबाव होना है।

 

 

 

यह भी पढ़े :-केविन पीटरसन ने कोहली और सूर्या को लेकर की भविष्यवाणी

scroll to top