Close

डॉलर में तेजी के बीच सोने की कीमतों में गिरावट, जानिए आज के सोने के दाम

इंडिया गोल्ड MCX  पर दिसंबर के वायदा कारोबार में गिरावट देखने को मिली. यह गिरावट डॉलर में आई तेजी और अंतरराष्ट्रीय हाजिर कीमतों में नरमी की वजह से रही. एक रिपोर्ट के अनुसार डॉलर इंडेक्स में आई तेजी से अन्य करंसी रखने वलों के लिए सोने की कीमत बढ़ गई. इस वजह से सोना गिरकर 1,827.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो पहले सेशन में 3 सितंबर के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

MCX (Multi-Commodity Exchange) पर बुधवार को सोना 9:30 बजे 0.14 पर्सेंट की गिरावट के साथ 48220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं दिसंबर के चांदी वायदा कारोबार की बात करें तो यह 0.36 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को सोने और चांदी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों ही कीमती धातुओं में मिला-जुला असर दिखा. अगर सोने के दिसंबर के वायदा कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो यह 1830.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर और चांदी का दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट 24.32 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ. घरेलू बाजार में दोनों मिले-जुले भाव पर सेटल हुए.

स्थिर रहेगी सोने की कीमत
एक्सपर्ट की मानें तो सोने की कीमत स्थिर बनी रहेगी और आने वाले सत्रों में यह 1832 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस को पार कर सकती है. इसके बाद 1860-1878 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस की एक और रैली गोल्ड में देखने को मिल सकती है. गोल्ड के लिए 1818-1804 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर सपोर्ट और 1840-1852 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर रेजिस्टेंस है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके लिए 24.10-23.84 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर सपोर्ट और 24.60-24.88 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर रेजिस्टेंस है. एक्सपर्ट बताते हैं कि MCX पर सोने के लिए 48055-47880 रुपये पर सपोर्ट और 48440-48700 रुपये पर रेजिस्टेंस है. वहीं चांदी के लिए सपोर्ट 64220-63800 रुपये पर, जबकि रेजिस्टेंस 64700-65100 रुपये पर है.
One Comment
scroll to top