Close

65 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया 13 -15 नवंबर तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ के तत्वावधान में 65 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता हेतु राज्य की टीम का गठन किया जाना हैं।चयन प्रक्रिया जिंदल स्टील एवम पावर के सौजन्य से आयोजित की जायेगी।जो निशानेबाज खिलाड़ी योग्यता हासिल कर चुके हैं,वे सभी राज्य स्तरीय टीम चयन के लिए 13 -15 नवंबर तक चतुर्थ सशस्त्र पुलिस बल बटालियन माना कैंप में भाग लेंगे।छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ के जनरल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया 10 मीटर एयर राइफल,10 मीटर एयर पिस्टल तथा 50 मीटर 22 राइफल में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि 20 नवंबर से 12 तक राइफल के सभी खेल त्रिवेंद्रम केरला में आयोजित की जायेगी तथा पिस्टल के सभी खेल भोपाल में आयोजित की जायेगी।
13 नवंबर से होने वाले चयन प्रक्रिया में सभी खिलाड़ी तीन बार भाग लेंगे तथा इसके उपरांत अर्जित किए गए अंकों के आधार पर टीम गठन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी,बाकी सभी खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में खेलेंगे। इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अपने आयु वर्ग के अनुसार भाग लेंगे।

scroll to top