Close

गोल्ड के दाम में बढ़त या सिल्वर के दाम में गिरावट ? जानें, क्या है कीमतों का ताजा अपडेट

कोरोना वायरस संक्रमण वैक्सीन की संभावनाओं के मजबूत होते ही ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई और इसके असर से घरेलू मार्केट में इनके दामों में नरमी दर्ज की गई. वैक्सीन के ट्रायल के अच्छे नतीजों की वजह से गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट आई है. इस असर से एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में 0.22 यानी 111 रुपये की गिरावट आई 50,390 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सिल्वर 0.40 फीसदी यानी 253 रुपये गिर कर 62,791 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

अहमदाबाद सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्ड स्पॉट 50446 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर 50435 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर बिका.

मंगलवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड के रेट 662 रुपये गिर कर 50,338 रुपये दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं चांदी के दाम 1431 रुपये गिर कर 62,217 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. अमेरिका में राहत पैकेज की संभावनाओं के मजबूत होते ही गोल्ड के दाम में इजाफा दर्ज किया गया. ग्लोबल कीमतों की गिरावट पर कोरोना वैक्सीन के अच्छे ट्रायल रिजल्ट का कोई खास फर्क नहीं पड़ा.

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़ कर 1,879.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी चढ़ कर 1,878.70 डॉलर पर पहुंच गया. डॉलर इंडेक्स में बढ़त बरकरार रही. इसलिए दूसरी करेंसी के लिए गोल्ड महंगा साबित हुआ. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ SPDR Gold Trust को होल्डिंग 0.83 फीसदी गिर कर 1249.79 टन पर पहुंच गई. इस बीच, सिल्वर के दाम में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 24.26 डॉलर प्रति पर पहुंच गया.

scroll to top