Close

पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती पर छत्तीसगढ़ी के नवाचारी कार्यक्रमों पर केन्द्रित प्रदर्शनी

रायपुर: राजधानी  में पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा समागम का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान स्थित आडिटोरियम में किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों में किये जा रहे नवाचारों को आपस में साझा करने हेतु आयोजित यह कार्यक्रम 14 एवं 15 नवम्बर को होगा, जिसकी तैयारी करने शिक्षा का अमला लगा हुआ है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवाचारी कार्यक्रमों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  इस समागम में अन्य राज्यों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षकों को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है जो अपने राज्यों के नवाचारी मॉडल को प्रदर्शित करेंगे।

शिक्षा समागम के दौरान अन्य राज्यों से आए शिक्षाविद्ों एवं शिक्षकों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोनाकाल में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किए गए नवाचारों को साझा किया जाएगा, ताकि इसका प्रयोग वह अपने राज्यों में कर सकें। पं. जवाहर लाल नेहरू नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव में विभिन्न राज्यों के शिक्षाविद्, शिक्षकों द्वारा गुणात्मक शिक्षा के लिए अपनाए जा रहे नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रिइमेजनिंग स्कूल ऑफ टूमारो, वोकेशनल एजुकेशन एण्ड इंटरप्रिन्योरशिप माइंडसेट फॉर 21वीं सेंचुरी, फ्यूचर ऑफ आनलाईन लर्निंग बिल्डिंग बैक बेटरः लेसन फ्रॉम द पेंडमिक, टीचर्स एज लीडर्स, गवरर्नेंस रिफार्मस एट स्केल, स्टेªंग्थनिंग अरली इयर्स इन्क्लूजन इन क्लास रूम आदि विषयों पर प्रस्तुतिकरण होगा।

 

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, निफ्टी 18000 के नीचे

One Comment
scroll to top