Close

मनी लांड्रिग केस में सूर्यकांत तिवारी भी जेल भेजे गए, आरोपियों को नहीं मिली जमानत

० कोर्ट ने ईडी को रिमांड पर नहीं सौंपा

रायपुर। मनी लांड्रिग केस में आज रायपुर की ईडी स्पेशल कोर्ट ने कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को 12 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया। करीब पांच घंटे की बहस के बाद अपर सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने चारों आरोपियों की जमानत याचिका ख़ारिज कर दिया, वहीं ईडी को भी रिमांड देने से इंकार कर दिया। अब ईडी 23 नवंबर को सारे सबूत कोर्ट में पेश करेगा।
कोयला घोटाले और मनी लांड्रिग केस में राज्य में ईडी लगातार कार्रवाई कर रहा है। ईडी ने 11 अक्टूबर को आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और अन्य कुछ अफसरों के यहां छापे की कार्रवाई की थी। पहले निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को जेल भेजा गया। आज सूर्यकांत तिवारी को भी जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने कल एक दिन का रिमांड दिया था। आज कोर्ट में पेश होने से पहले सूर्यकांत तिवारी ने कहा – यह मेरे खिलाफ राजनैतिक साजिश है। मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है। सच जल्द सामने आ जाएगा। मेरी जान को इनसे खतरा है।

scroll to top