Close

कांग्रेस नेता के घर के बाहर होंडा सिटी कार में लगाई आग, तीन गिरफ्तार

अंबिकापुर। शहर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने कांग्रेस नेता के घर के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाने वाले चोपड़ापारा निवासी कांग्रेस नेता श्याम लाल जायसवाल के घर के सामने उनकी कार खड़ी थी। उक्त कार में देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। कांग्रेस नेता श्याम लाल जायसवाल ने बताया कि देर रात अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. जिसके बाद मोबाइल को बंद कर सो गए। वही कुछ देर बाद घर के दूसरे नंबर पर पड़ोसियों ने कॉल कर बताया कि आपके घर के सामने खड़ी कार में आग लग गई है, जिसके बाद वाहन मालिक सहित पूरा परिवार घर के बाहर निकल गया और दमकल की गाड़ी को फोन कर बुलाया गया।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
गाड़ी में आग की तेज लपटें निकलते देख परिवार के लोगों ने पाइप लाइन से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। दमकल वाहन जब तक पहुंची, पूरी गाड़ी जल गई थी। बची खुची आग को दमकल कर्मियों ने बुझाया और वापस चले गए।

पकड़े गए तीन आरोपी

एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा चोपड़ापारा स्थित घर के बाहर कार में आग लगा दी गई थी। वहां सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आज शाम तीन‌ आरोपियों दीपक लकड़ा निवासी गंगापुर, सरजू केरकेट्टा निवासी बिलासपुर चौक एवं राहुल तिर्की दर्रीपारा को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपियो द्वारा पूर्व में हुए विवाद के कारण घटना कारित करना बताया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल जायसवाल भटगांव विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भी रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खास नेता माने जाते थे।

scroll to top