Close

रेलवे न्यूज़: हावड़ा-नागपुर रूट की 20 ट्रेनें फिर कैंसिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हावड़ा-नागपुर रूट की एक बार फिर से 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। बता दें कि एक हफ्ते पहले 44 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिसे अभी भी शुरू नहीं किया गया है और उसके बाद आज 20 ट्रेनों को 11 से 17 नवंबर तक रद्द कर दिया गया है। वही , 9 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जायेगा।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर मंडल के जयरामनगर और लटिया स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रेलवे ने दावा किया है की इस काम के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व परिचालन में गतिशीलता आएगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें

-11 से 16 नवंबर तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 से 16 नवंबर तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 से 16 नवंबर तक टाटानगर से छूटने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 से 16 नवंबर तक बिलासपुर से छूटने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-12 नवंबर को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-15 नवंबर को एलटीटी से छूटने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-13 नवंबर को सीएसएमटी से छूटने वाली 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-14 नवंबर को नांदेड से छूटने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-16 नवंबर को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 नवंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-13 नवंबर को पटना से छूटने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 एवं 12 नवंबर को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-13 एवं 14 नवंबर को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-11 से 16 नवंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-12 से 17 नवंबर तक झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-11 से 16 नवंबर तक गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-11 से 16 नवंबर तक गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-11 से 16 नवंबर तक रायपुर से छूटने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-12 से 17 नवंबर तक कोरबा से छूटने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

 

scroll to top