Close

वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- सुधर रही देश की इकोनॉमी, GST कलेक्शन 10 फीसदी बढ़ा

नई दिल्लीकोरोना वायरस महामारी से देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने आज राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया है कि अब देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. देश में इस बार जीएसटी का कलेक्शन दस फीसदी बढ़ा है. साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि देश में अब निवेश में भी बढोत्तरी हो रही है.

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘’मूडीज ने देश की जीडीपी में सुधार की बात कही है. अब मूडीज ने देश की जीडीपी -8.9 फीसदी तक रहने की बात की है.’’ उन्होंने बताया, ‘’अब विदेश मुद्रा में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.’’ इस दौरान उन्होंने बताया है कि अर्थव्यवस्था की हालत में बहुत सुधार हुआ है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 लाख से घटकर 4.89 लाख हो गए हैं. कोरोना वायरस की मृत्य दर भी घटकर 1.47% हो गई है.

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, ‘’आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में तीसरी तिमाही में सकारात्मक ग्रोथ की भविष्यवाणी की है, पहले उम्मीद थी कि ये ग्रोथ चौथी तिमाही में होगी. अब देश के बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ भी बढ़ रही है.’’ वित्त मंत्री के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.

वित्त मंत्री ने बताया, ‘’आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार ने निश्चय किया था कि देश में धन और अन्न की कोई कमी न रहे. इसी संबंध में वित्त मंत्री सीतारण ने घोषणा की थी कि ‘एक देश एक बाजार’ की तर्ज पर ‘एक देश एक राशन कार्ड’ की दिशा में आगे बढ़ेंगे. सरकार ने पहले ही राज्यो से ‘एक देश एक राशन कार्ड’ को लागू करने को कहा था. अब 18 राज्यों में इस सुविधा को लागू कर दिया गया है.’’

किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर वित्त मंत्री ने कहा, ”अबतक एक करोड़ 83 लाख 14 हजार से ज्यादा आवेदन रिसीव किए गए हैं. उसमें बैंकों ने एक करोड़ 57 लाख 44 हजार से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड को सही पाया है. और कुल मिलाकर एक लाख 43 हजार 262 करोड़ रुपए दो चरणों में किसानों को दिए गए हैं.

बता दें कि निर्मला सीतारमण आज इमरजेंसी क्रेडिट की सुविधा देने का भी एलान कर सकती हैं. इससे होटल, टूरिज्म और एविएशन सेक्टर को फायदा होगा. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि इससे ऑटोडीलर, टेक्सटाईल सेक्टर को भी फायदा होगा.

scroll to top