Close

मन को शांत एवं एकाग्र रखने से लक्ष्य को पाने में होगी आसानी

० ’’मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एवं मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा तनाव प्रबन्धन पर एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन’’

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग द्वारा का (तनाव प्रबन्धन) पर एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दिलीप नलगे जी (एम.डी.) (वर्तमान समय आप आर. डी. मेमोरियल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पीटल भोपाल में संहिता सिद्धान्त विषय के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है) थे। जिन्होने विद्यार्थीयों को अपनी भागदौड़ भरी जिन्दगी में कैसे अपने मन को शांत एवं एकाग्र रखें जिससे हम अपने लक्ष्य निर्धारित कर सफलता कैसे प्राप्त कि जाये इसके गुर बतायें।
विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उमेष गुप्ता ने विद्यार्थीयों तथा प्राध्यापकों को निरंतर इस तरह के आयोजन हेतू प्रेरित किया। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति – प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, उप-कुलपति प्रो. (डॉ.) दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा जी ने विभाग को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संयोजन कॉमर्स एवं मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के समस्त प्रध्यापक गण एवं विद्यार्थीयों द्वारा किया गया।

scroll to top