Close

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजली

सरायपाली। सरायपाली विधायक कार्यालय में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्व.इंदिरा गाँधी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक किस्मत लाल नंद ने स्व. इंदिरा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की. विधायक नंद ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री बनी तब विपक्ष उन्हें गूंगी गुड़िया कहकर ताने मारते थे लेकिन इंदिरा जी ने देश के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और साहस का परिचय देते हुए देशहित में कार्य किया इंदिरा गांधी द्वारा किये गए कार्य और उनके विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे .इस अवसर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण आदित्य ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अदम्य साहस के साथ भारत का नेतृत्व किया. जिसका लोहा पूरी दुनिया आज भी मानती है, जिसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा की उपाधि दी थी. इस अवसर पर प्रमुख रूप से सादवती नंद, बलराम भोई, अधिवक्ता रामनारायण आदित्य, प्रदीप गुप्ता, संतलाल बारीक, सादराम पटेल, ठाकुर सिंह राय, शहादत हुसैन, सेवा शंकर पाणीग्राही, निल कुमार बारिक, विनोद पटेल, अजय यादव, हेमकुमारी पटेल, तिरिथ कुमारी मानिकपुरी, तनुजा साहू, मोहसिन मेमन, फिरोज खान, मीरा जमींदार, विनोद चौहान, गुलाम जाफर, तेज कुमार भोई, श्रीराम मानिकपुरी, राजेन्द्र महापात्रों, शंकुतला मानिकपुरी, शाहिना परवीन, भुवनेश्वर साहू, मोहन गुप्ता , घनश्याम पटेल, जीतू सिंह , गिरिराज बाघ, अरुण कुमार साहू, हरीश चौहान व सभी कांग्रेस के पदाधिकारीगण तथा सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

scroll to top