Close

ज़िला स्तरीय जनसमस्या निवारण कैम्प में 227 आवेदनों का किया गया निराकरण

० सरायपाली के जनपद पंचायत में ज़िला स्तरीय जनसमस्या निवारण कैम्प का आयोजन
महासमुंद। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर जिला मुख्यालय महासमुंद के विकासखंड सरायपाली के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में आज सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की जनसमस्याओं के निवारण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है।कैम्प में जिले के विभिन्न विभागों के सभी ज़िला अधिकारी उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं और उनके समाधान का मौके पर निराकरण किया। इस कैम्प में सरायपाली ब्लॉक के 107 ग्राम पंचायत और आश्रित गाँव के लोगों ने विभिन्न विभागों से माँग और समस्याओं संबंधी 304 आवेदन दिए। जिसमें 227 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।शेष आवेदन आवेदन प्रक्रियाधीन है।


विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने हितग्राही मूलक योजना और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सबसे ज़्यादा माँग संबंधी 198 आवेदन समाज कल्याण से संबंधित थे ।वही 77 माँग संबंधी आवेदन राजस्व से संबंधित थे। इनमें जाति प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, सरस्वती सायकलए फसल बीमाए छात्रवृत्तिएआदि के थे। कुछ सड़क व पुल.पुलिया निर्माण संबंधी प्राप्त हुए। कैम्प में राजस्व सहित ज़िला पंचायत,महिला एवं बाल विकास कृषि,उधानकी,शिक्षा, पुलिस प्रशासन,लोक निर्माण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य आदि विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।

scroll to top