Close

रायपुर जिले में मनाया गया बाल सुरक्षा सप्ताह,6 हजार से अधिक बच्चों को अभियान के तहत किया गया जागरूक

० बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों की दी गयी जानकारी

रायपुर। “बाल सुरक्षा सप्ताह” श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती चंचल तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सुश्री ललिता मेहर के नेतृत्व में दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2022 तक मनाया जा गया, जिस हेतु रायपुर जिले में अनुभाग अनुसार 8 टीमें गठित की गई थीं.
बाल सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर बाल सुरक्षा सप्ताह के उदघाटन स्वरूप रायपुर जिले के सभी पुलिस थानों में सम्बन्धित क्षेत्र में आने वाले स्कूलों के छात्र छात्राओं का थाना भ्रमण कराया गया और उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया, जिससे बच्चों में पुलिस के प्रति डर दूर हो सके और वे अपनी समस्याओं और कभी किसी अपराध के घटित होने पर व आवश्यकता पड़ने पर निःसंकोच बिना किसी भय के पुलिस को अपनी बातें बता सकें, तत्पश्चात बाल सुरक्षा सप्ताह के शेष दिनों में जिले में गठित8 टीमों द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों व बाल आश्रमों में जाकर बच्चों को गुड टच बैड टच, सोशल मीडिया में बरती जाने वाली सावधानियां, यातायात नियमों , पॉक्सो एक्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी, एवं पुलिस सहायता सम्पर्क नम्बर, 1098 चाईल्ड हेल्प लाइन नम्बर, डायल 112 के बारे में भी बताया गया,
सप्ताह के अंत मे बाल सुरक्षा विषय पर बूढ़ा तालाब पार्क में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी,जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,
साथ ही पुलिस लाइन ग्राउंड में छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत गिल्ली डंडा, फुगड़ी, भौरा, जलेबी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया था जिसमे शहर के विभिन्न स्कूलों, आश्रमों व संस्था से 500 के लगभग बच्चों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया और खेल का आनंद लिया, इस आयोजन में जिले की रक्षा टीम ने भी अहम योगदान दिया,
रायपुर जिले के सभी थानों के द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस प्रकार इस 1 सप्ताह में 6000 से अधिक बच्चों से पुलिस का सम्पर्क हुआ एवं उन्हें आवश्यक जानकारी दी गयी साथ ही इन्हें वह वातावरण दिये जाने का प्रयास किया गया जिससे बच्चों के मन से पुलिस के प्रति विश्वास की भावना बढ़े एवं एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके।कार्यक्रम के समापन में सभी विजेता प्रतिभागियों को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल जी के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया |

scroll to top