Close

महंगाई भी नहीं रोक पा रही है शॉपिंग, जानिए अगले हफ्ते के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं लोग?

वैसे तो 74 फीसदी भारतीय बढ़ती महंगाई से परेशान, लेकिन खर्च करने से हिचक नहीं रहे हैं. डेलॉएट (Deloitte) की तरफ से किए गए एक सर्वे में पता चला है कि 85 फीसदी लोग अगले चार हफ्तों में घूमने-फिरने की योजना भी बना रहे हैं. पूरी दुनिया में महंगाई को लेकर बढ़ती चिंताओं के बावजूद भारतीय नागरिक व्यक्तिगत देखभाल, कपड़ों, वाहन, मौज-मस्ती के लिए यात्रा और हवाई सफर जैसे मदों पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं. डेलॉयट टच तोमात्सु इंडिया की तरफ से किए गए एक सर्वे के नतीजों के मुताबिक, बढ़ती महंगाई के दौर में भी भारत के लोग एक संतुलित जीवन को प्राथमिकता दे रहे हैं और वे इसके लिए खर्च करने को भी तैयार हैं.

टीकाकरण से हुआ फायदा

हालांकि, भारतीय अपने भविष्य के लिए बचत करने पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं. सर्वे रिपोर्ट का कहना है कि टीकाकरण की मुहिम तेज होने और सकारात्मक उपभोक्ता धारणा से भी लोगों की इस सोच में बदलाव आया है. ऐसी स्थिति में करीब 77 फीसदी प्रतिभागी अगले तीन वर्षों में अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर पूरी तरह आशान्वित हैं. डेलॉयट ने सोमवार को वैश्विक उपभोक्ता धारणा पर अपनी नवीनतम सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि एक हजार प्रतिभागियों से मिले जवाब के आधार पर इसे तैयार किया गया है. भारत समेत कुल 23 देशों में डेलॉयट ने एक-एक हजार प्रतिभागियों के बीच यह सर्वे किया.

तीन चौथाई लोग महंगाई से चिंतित
One Comment
scroll to top