Close

गोल्ड और सिल्वर में बढ़ी चमक, जानें आज की कीमतों का अपडेट

कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन के मामले में अच्छी खबरों से गोल्ड-सिल्वर के दामों में गिरावट आई है लेकिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था में स्टिमुलस ने इनकी कीमतों को आकर्षक बना रखा है. यही वजह है कि सोमवार को गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़त दर्ज की गई. अमेरिकी वित्त मंत्री ने शुक्रुवार को कहा कि फेडरल रिजर्व और मंत्रालय के पास काफी ऐसे औजार हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को राहत पैकेज मुहैया कराया जा सकता है. इसके बाद से गोल्ड-सिल्वर मार्केट में बढ़त दर्ज की गई.

एमसीएक्स में गोल्ड के दाम सोमवार को 0.26 फीसदी यानी 131 रुपये बढ़ कर 50,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर की कीमतों में 0.05 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 33 रुपये बढ़ कर 62,574 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सोमवार को अहमबदाबाद सर्राफा बाजार मे गोल्ड स्पॉट की कीमत 50,199 रुपये प्रति दस ग्राम और गोल्ड फ्यूचर 50250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 65 रुपये बढ़ कर 49,551 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत 298 रुपये बढ़ कर 61,232 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत सोमवार को चढ़े हुए दिखे. दरअसल अमेरिका में कोविड-19 से पैदा आर्थिक संकट के समाधान लिए राहत पैकेज की उम्मीदों ने इसके दाम बढ़ा दिए हैं . ग्लोबल मार्केट में सोमवार को स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़ कर 1872.76 डॉलर प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर में थोड़ा ही परिवर्तन दिखा और यह 1,871.80 पर पहुंच गया. सिल्वर में 0.4 फीसदी की मजबूती आई और यह 24.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

scroll to top