Close

जमानत याचिका पर नहीं होगी सुनवाई भारती सिंह और उनके पति की

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की जमानत याचिका पर आज एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन सरकारी वकील अतुल सरपांडे सेशन कोर्ट के दो अलग-अलग सुनवाई में व्यस्त हैं. जिसकी वजह से वो एनसीबी का पक्ष नहीं रख पाएंगे. हालांकि एनसीबी के अधिकारी सुनवाई को लेकर कोर्ट से मंगलवार को भारती और हर्ष की याचिका पर सुनवाई करने की अपील करेंगे.

अगर एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी की बात पर विचार करते हुए मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला सुनाएगा, तो हर्ष और भारती को एक और रात जेल में बितानी पड़ेगी. यानी भारती और हर्ष की जमानत याचिका पर मंगलवार(24 नवंबर) को होगी. इससे पहले, रविवार को दोनों कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अतुल सरपांडे ने बताया कि आज वो सेशंस कोर्ट में दो अलग मामलों की सुनवाई में व्यस्त हैं इसलिए भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया जमानत मामले की सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि, एनसीबी अपना पक्ष आज एनडीपीएस कोर्ट में रखेगी और सुनवाई के लिए कल यानी मंगलवार का समय मांगेगी.

भारती सिंह को बायकुला जेल लाया गया जहां वो चार दिसंबर तक रहेंगी. वहीं उनके पति हर्ष लिंबचिया को तलोजा जेल में रहेंगे. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के शीघ्र बाद दोनों ने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी. इस दौरान एनसीबी के वकील अतुल सरपांडे ने मीडिया को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया.

भारती और हर्ष के साथ दो ड्रग पेडलर्स को भी कोर्ट में पेश किया गया था. इन ड्रग पेडलर्स को पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है. बता दें कि शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह के दफ्तर और घर पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था. इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया. दोनों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई. साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया.

scroll to top