Close

गोठानों में मितानिनों का किया गया सम्मान, मिलकर करेगें बीमारियों की रोकथाम

० गोठान में लिया किसानों ने संकल्प गायों के लिए नियमित करेंगे पैरादान
० 21 से 23 नवम्बर तक गोठान में बैठक का आयोजन

जांजगीर-चांपा। गोठानों में आयोजित बैठक में पोषण, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के कार्यों को गांव-गांव में पहुंचाने वाली मितानिनों का मितानिन दिवस के मौके पर शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मितानिनों द्वारा मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण के विषय के बारे में बताया और मिलकर बीमारियों की रोकथाम करने कहा। साथ ग्रामीणों, किसानों ने संकल्प लिया कि वे गोठान में पैरादान करेंगे और दूसरे किसानों को भी प्रेरित करेंगे। जिले में 21 से 23 नवम्बर तक गोठान समिति, ग्रामीणों, किसानों, पशुपालकों के मध्य शासकीय योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा दी गई।


जिले में कलेक्टरतारन प्रकाश सिन्हा एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में 21 से 23 तक विशेष अभियान चलाते हुए गोठानों में बैठक आयोजित की जा रही है। 23 नवम्बर को जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले की विभिन्न गोठानों में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत अकलतरी, पकरिया झूलन, परसाहिनाला, परसदा रे, हरदी, साजापाली, खटोला, तरौद, तिलई, पिपरसत्ती, पोडीदल्हा, बरपाली, हरेठी, परसदाकला, कमरीद, बालपुर, परसदा, जर्वे च, कुरदा, कुधरीटार, रेड़ा, नंदौरखुर्द, सकरेलीकला, पलाड़ीखुर्द, मसनियाकला, असोंदा, लोहाराकोट, दर्राभांठा, भोथीडीह, कैथा, घिवरा, मलदा, सलनी, दर्राभांठा में गोठान समिति के साथ विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा ग्राम पंचायत खुरघटी, कुसुमझर, चवारीपाली, बघोद, हरदी, चुरतेला, सराईपाली, साराडीह, सिंघीतराई, पुटीडीह में गोठान में बैठक आयोजित की गई। जिसमें गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, जैविक खेती को बढ़ावा देने, धान के बदले अन्य फसल लिये जाने, कुपोषित बच्चा की जांच एवं देखभाल, राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना के बारे में बताया गया। बैठक में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुखद सहारा पेेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना, गोपालकों का पंजीयन, स्वास्थ्य योजनाओं की ग्रामीणों तक जानकारी पहुंचाई गई।

 

scroll to top