Close

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 283 नए केस दर्ज, 437 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बरकरार है. हालांकि अब नए मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9 हजार 283 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 437 लोगों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख 11 हजार 481 हो गए हैं. ऐसे में जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अबतक 4 लाख 66 हजार 584 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले दिन कोरोना से 10 हजार 949 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 4 लाख 66 हजार 584 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 45 लाख 35 हजार 736 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

अबतक 118 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 118 करोड 44 लाख 23 हजर 573 खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं 3 करोड़ 39 लाख 57 हजार 698 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी लोग टीका की दोनों खुराक लगवा लें. इसके लिए सरकार कई माध्यम से लोगों को जागरुक करने की कोशिश में जुटी हुई है.

 

 

यह भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी पर बैन के लिए शीतकालीन सत्र में सरकार ला रही है बिल, घोषणा के बाद क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट

One Comment
scroll to top