Close

चक्रवाती तूफान निवारी का छत्तीसगढ़ पर भी पड़ेगा असर, जानिये क्या है मौसम विभाग का अनुमान

रायपुर। चक्रवाती तूफान निवार के असर से छत्तीसगढ़ के मौसम परिवर्तन की संभावना बन रही है। प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो चुका है।

तूफान निवार आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। मौसम वैज्ञानिक एस.के अवस्थी ने बताया कि यह तूफान छत्तीसगढ़ के बाहर से निकाल रहा है, इसका असर प्रदेश के दक्षिणी भाग में पड़ेगा। मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी हो सकती है। आज रायपुर जिले का तापमान 16.2 डिग्री है और सबसे न्यूनतम तापमान अंबिकापुर का 10.7 डिग्री दर्ज किया गया।

scroll to top