Close

चंद्र ग्रहण 2020 : जानिए – 30 नवंबर का चंद्र ग्रहण कितने बजे से शुरू होगा, कितने घंटे तक रहेगा ?

साल 2020 का आखरी चंद्रगहण 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. वैसे तो इस साल 6 ग्रहण लगने थे लेकिन ये तीसरा होगा. कहा जा है कि इस चंद्रग्रहण को लोग खुली आंखों से देख सकते हैं. आपको बता दें, 30 नवंबर के दिन दोपहर 1.04 बजे से ग्रहण लगना शुरू होगा और 5.22 मिनट कर रहेगा.

30 नवंबर को लगने जा रहा चंद्रग्रहण एशिया के कुछ देशों में देखा जा सकेगा. ये चंद्रग्रहण अमेरिका में दिखेगा, साथ ही ऑसट्रेलिया समेत प्रशांत महासागर में Yr दिखेगा.

ज्योतिषियों की माने तो इस बार चंद्रग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. इसकी एक यही वजह मानी जा रही है कि ये उपछाया चंद्रग्रहण है. वैसे चंद्रग्रहण में सूतक काल 9 घंटे पहले से लग जाता है साथ ही ग्रहण के समाप्त होते ही सूतक काल खत्म हो जाता है.

पहली बात, चंद्रगहण के दौरान भगवान की मूर्ति को भूल कर भी ना छुये. अशुभ माना जाता है.

घर में मंदिरों के कपाट बंद कर दें जिससे भगवान पर ग्रहण का असर ना हो.

गर्भवती महिलाओं को इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिये.

ग्रहण के वक्त भूल कर भी नाखून और बाल ना कांटे, अशुभ माना जाता है.

वहीं, इस पूरे वक्त के दौरान ना तो कुछ खाये और ना ही कुछ बनाये.

scroll to top