Close

भूपेश बघेल बोले- यूपी में अगले 15 दिनों में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के ‘सदस्यता महाअभियान’ की शुरूआत करते हुये कहा कि देश को आजादी अनगिनत नेताओं द्वारा जेल की यातनायें सहने और शहादत देने बाद मिली, लेकिन यह आजादी अधूरी रहती अगर हमें संविधान न मिलता. पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान संभाल रहे बघेल ने शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस की ‘सदस्यता महाअभियान’ की शुरूआत करायी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को आजादी अनगिनत नेताओं द्वारा जेल की यातनायें सहने और शहादत देने के बाद मिली लेकिन यह आजादी अधूरी रहती अगर हमें संविधान न मिलता.

मुख्यमंत्री ने कहा, ”यह संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है, सपने देखने का, सपने को सकार करने का अधिकार देता है. जिस पार्टी में महात्मा गांधी, पं जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, जैसे नेता रहे हों, जिन्होंने आजादी दिलाई और संविधान लिखने के लिए भीमराव अम्बेडकर जी को मौका दिया, उस कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने पर मुझे गर्व है.” उन्होंने कहा, ”संविधान दिवस के अवसर पर पार्टी सदस्यता अभियान की शुरूआत की गयी है. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में अगले 15 दिनों में एक करोड़ सदस्य बनाने का है, जिसे हम पूरा करेंगे.”

कांग्रेस नेताओं ने देश की एकता और अखण्ता के लिए अपना खून बहाया- भूपेश बघेल

बघेल ने कहा, ”पार्टी हित से ऊपर उठकर, देश हित में हमारी पार्टी के नेताओं ने देश की एकता और अखण्ता के लिए अपना खून बहाया है. यहां तक अपना बलिदान भी दिया है.” बघेल ने कहा, ”जब देश आजाद हुआ, भारत में सुई तक नहीं बनती थी. सुई से लेकर राकेट बनाने तक का कार्य कांग्रेस ने किया. और यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है? कांग्रेस ने सब कुछ दिया है. जो लड़ाने का, बरगलाने का काम कर रहें हैं, उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है.”

भूपेश बघेल ने कहा, ”आज किसान एमएसपी मांग रहा है. जब छत्तीसगढ़ में अनाज का समर्थन मूल्य से ज्यादा दाम दिया जा सकता है तो देश में क्यों नही? राहुल गांधी ने अनाज का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रूपये देने के लिए कहा था. अब हम अगले सत्र में 2500 से अधिक 2540 रूपये देने जा रहें हैं.”
One Comment
scroll to top