Close

कोरोना के नए वैरिएंट के चलते फार्मा-हेल्थकेयर सेक्टर्स के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicorn के पाये जाने के बाद शेयर बाजार में उठापटक है. लेकिन फार्मा-हेल्थकेयर स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि Omicron Variant डेल्टा वैरिएंट से भी खतरनाक है.  ऐसे में वैक्सीन, दवायें, हॉस्पिटल और Dignostic कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.

फार्मा – हेल्थकेयर सेक्टर में चमक

फार्मा कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें तो सिप्ला 7.13 फीसदी की तेजी के साथ 964 रुपये पर कारोबार कर रहा है, Alkem Lab 5.49% की तेजी के साथ 3517 रुपये, Dr Reddys Labs 3.93 फीसदी की तेजी के साथ 4915 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Divis Labs 3.33%, Lupin 2.61% cadila Health 2.55% और Aurobindo Pharma 2.41% की तेजी के साथ 685 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में फार्मा, हेल्थकेयर मेटल्स स्टॉक्स में खरीदारी देखी जा रही है. DR lal PathLab  6.58 फीसदी की उछाल के साथ 3897 रुपये, Pfizer 3.36% फीसदी की उछाल के साथ 5303 रुपये, Torrent Pharma 3.31% की बढ़त के साथ 3136 रुपये Dr Reddys Labs 1.18% की तेजी के साथ 4807 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Apollo Hospital में 1.16 फीसदी और Ipca Labs 0.59% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

फार्मा स्टॉक्स में छाई थी सुस्ती 

दरअसल पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों के कम होने के बाद फार्मा कंपनियों के शेयर में सुस्ती छा गई थी. कुछ शेयरों के भाव में 25 से 40 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी थी. लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद फार्मा सेक्टर के शेय़रों में तेजी है.

 

 

यह भी पढ़ें- सोने के दाम में आई बढ़त, जानें कितना महंगा हुआ आपके लिए गहने खरीदना

2 Comments
scroll to top