Close

गवर्मेंट इंजीनियरिंग कालेज की एनएसएस इकाई का ग्राम सिवनी में शिविर

रायपुर। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर की एनएसएस ( राष्ट्रीय सेवा योजना ) इकाई ने ग्राम सिवनी में 28 नवंबर से 04 दिसंबर तक 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें 41 छात्र और 39 छात्राएं भाग ले रहीं हैं।शिविर का आयोजन इंजीनियरिंग कालेज के एनएसएस प्रभारी प्रशांत साहू और इसी कालेज के एनएसएस की गर्ल्स यूनिट प्रभारी सुश्री शशिबाला किंडो के मार्गदर्शन में किया गया है। कार्यक्रम भी दोनों के निर्देशन में चल रहे हैं।
शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण,नशामुक्ति अभियान और देश के ज्वलंत मुद्दों पर ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित किया।
शिविर के पहले दिन गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के जरिए ग्रामीणों को शिविर के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। शिविर के पहले दिन 28 नवंबर को शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवनी गांव के सरपंच हेमलाल लहरी थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्य को ग्रामीणों ने सराहा।

scroll to top