Close

सरायपाली : शासकीय स्कूल पंडरीपानी के बच्चे पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं

सरायपाली। एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी मुहैया कराने का कार्य कर रही है,तो वहीं दूसरी तरफ स्कूली बच्चे पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं.ताजा मामला महासमुंद के सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पंडरीपानी के शासकीय स्कूल का है.

इस स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं तक की पढ़ाई संचालित होती है, तो वही बच्चों की संख्या की बात करें तो लगभग 160 से ज्यादा है. लेकिन सभी नौनिहालों को पीने का पानी अपने घर से लाना पड़ता है. बता दें कि स्कूल में बोरवेल तो है लेकिन सरपंच द्वारा इस बोरवेल को गांव के पानी सप्लाई के लिए लगा दिया गया है। जिससे स्कूल में पानी का अभाव है यहां के रसोईया भी गांव के नलों से पानी लाकर मध्यान भोजन पका रहे हैं.

scroll to top