Close

छत्तीसगढ़ में मिले 1893 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

रायपुर। प्रदेश में मंगलवार को विभिन्न जिलों से 1893 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई एवं 1,976 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19, हजार 333 है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत भी हुई है जिनमें से कोविड-19 से 11 लोगों की और को-मॉबिडिटी के साथ (कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीडि़त) 17 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मिले 1893 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिला दुर्ग से 102, राजनांदगांव से 124, बालोद से 144, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 28, रायपुर से 245 , धमतरी से 59, बलौदाबाजार से 122, महासमुन्द से 111, गरियाबंद से 33, बिलासपुर से 90, रायगढ़ से 93, कोरबा से 239, जांजगीर-चांपा से 124 , मुंगेली से 17, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 5, सरगुजा से 36, कोरिया से 28 , सूरजपुर से 24, बलरामपुर से 41, जशपुर से 40, बस्तर से 23, कोण्डागांव से 55, दंतेवाड़ा से 18, सुकमा से 18 , कांकेर से 31, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 9 और अन्य राज्य से 1 मरीज शामिल हैं.

scroll to top