Close

अगर आपके भी स्टेटस में लिखे रहे ये शब्द, तो अगले हफ्ते खाते में आने वाले 2000 रुपये, जल्दी से कर लें चेक

अगले हफ्त देश के करोड़ों किसानों (PM Kisan) के खाते में पैसा ट्रांसफर होना वाला है. अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो फटाफट अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर लें कि आपके स्टेटस में क्या लिखा आ रहा है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की किस्त के भुगतान के लिए राज्य सरकारों की तरफ से ट्रांसफर रिक्वेस्ट (Transfer Request) साइन करने के बाद ही होती है.

राज्य सरकार ने शुरू कर दी है तैयारी

आपको बता दें राज्य सरकारों ने किस्त ट्रासंफर करने की तैयारी शुरू कर दी है. कई राज्य की सरकार ने ट्रांसफर रिक्वेस्ट साइन (Rft Signed) कर प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है.

क्या आपके स्टेटस में लिखा है RFT?

15 दिसंबर 2021 को सरकार किसानों के खातों में पैसा ट्रासंफर करने जा रही है. अगर आपकी किस्त के स्टेटस में Rft Signed By State लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि 10वीं किस्त का पैसा जल्द ही आपके खाते में ट्रांसफर होने वाला है.

राज्य सरकार आगे बढ़ा दिया है प्रोसेस

अगर आपकी सभी जानकारी सही पाई गई है और सारी डिटेल्स वेरिफाई हो गई हैं तो राज्य सरकार ने अगली किस्त को बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए रिक्वेंस को साइन इन कर दिया है.

किसे मिलता है स्कीम का फायदा?

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.

किसानों को मिलती है आर्थिक सहायता

आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसमें आपको 2000 रुपये की 3 किस्ते जारी की जाती है. आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- रेलों में रियायत पर रोक कब तक ?

One Comment
scroll to top