Close

चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, जानें राहत मिली या नहीं

पेट्रोल-डीजल के नए रेट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पर अपडेट हो गए हैं और आज लगातार 34वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव सरकारी तेल कंपनियों ने नहीं किया है. हालांकि इसी दौरान दिल्ली सरकार ने वैट पर जो 8 रुपये की कटौती की थी उसके चलते दिल्ली में पेट्रोल सस्ता हुआ था. कच्चे तेल के बाजार में लगातार तेजी आती जा रही है और दो दिनों में ही क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है. इसके चलते आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं.

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है जबकि डीजल का रेट 86.67 रुपये प्रति लीटर है. जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 101.4 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है और NCR के शहर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये और डीजल की कीमत 87.01 रुपये प्रति लीटर पर हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.80 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

क्रूड के दाम पर नजर

कच्चे तेल के दामों में इस समय लगातार तेजी देखी जा रही है और इस हफ्ते के दो दिनों मे ही ये 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है. कल के कारोबार में ब्रेंट क्रूड 75.44 डॉलर प्रति बैरल के दाम पर जाकर सेटल हुआ.

One Comment
scroll to top