Close

ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- बीजेपी प्रदर्शन आयोजित कर रही है और लोगों की हत्याएं करवा रही है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रैली में कार्यकर्ता की मौत के खिलाफ आज बीजेपी ने नॉर्थ बंगाल में बंद बुलाया है. अब इसी को लेकर मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, ”बीजेपी झूठ फैलाने में लिप्त है, वह प्रदर्शन आयोजित कर रही है और लोगों की हत्याएं करवा रही है.”

बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने सिलीगुड़ी में सोमवार को ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसी दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार किया. इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.

बीजेपी ने आरोप लगाया कि उल्लेन राय नाम के पार्टी कार्यकर्ता को पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज के दौरान “पीट-पीट कर मार डाला.’’ वहीं पुलिस ने दावा किया कि कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ और प्रदर्शनकारी की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है.

राज्य पुलिस ने कहा कि पार्टी की सोमवार को हुई रैली में भाजपा कार्यकर्ता के मारे जाने की घटना की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक ‘शॉटगन जख्मों के कारण मौत हुई.’ पुलिस शॉटगन का इस्तेमाल नहीं करती है. यह स्पष्ट है कि सिलीगुड़ी की कल की रैली में हथियारबंद लोग लाए गए और उन्होंने गोलीबारी की.’’

scroll to top