Close

बर्गर किंग के IPO के अलॉटमेंट लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे जानें

नई दिल्लीः भारत में शेयर मार्केट के जानकार कम समय में अच्छा पैसा बनाने के लिए IPO में निवेश करते रहते हैं. वहीं देश के अंदर निवेशकों ने बर्गर किंग के IPO में अच्छी दिलचस्पी दिखाई है. बताया जा रहा है कि बर्गर किंग का IPO गुना सब्सक्राइब किया गया है. जिसके बाद सारे निवेशक इसके अलॉटमेंट के इंतजार में हैं.

फिलहाल आज शेयर मार्केट में बर्गर किंग के IPO का अलॉटमेंट फाइनल कर दिया जाएगा. जिसके बाद यह दिसंबर को लिस्ट किया जाएगा. अगर आपने भी बर्गर किंग के IPO में रुचि दिखाई है और अलॉटमेंट के लिए एप्लाई किया है तो आप घर बैठे आनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपको IPO अलॉट किए गए हैं या नहीं.

इसके लिए सबसे पहले आपको BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा. जिसका मतलब है कि आपको बर्गर किंग के नाम के साथ अपने एप्लीकेशन नंबर, PAN नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद IPO की सारी जानकारी आपको मिल जाएगी.

बता दें कि अगर आपको ITO का अलॉटमेंट नहीं हुआ होगा तो आपके सारे पैसे का रिफंड अगले दो दिनों में कर दिया जाएगा. फिलहाल खबर मिल रही है कि बर्गर किंग IPO के जरिए 8 सौ करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाने की तैयारी कर रहा है. जिससे वह कुछ नए रेस्टोरेंट खोलने और कर्ज को चुकाने की तैयारी में है. फिलहाल IPO के जरिए बर्गर किंग ने 7,44,91,524 शेयर जारी किए हैं, वहीं 11,66,93,73,500 शेयरों के लिए बोली लगाई गई है.

scroll to top